प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ पटना की सड़कों पर उतरे लोग, PVT. स्कूलों पर लगाम कसने और 60% फीस माफ करने की मांग रखी

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ पटना की सड़कों पर उतरे लोग, PVT. स्कूलों पर लगाम कसने और 60% फीस माफ करने की मांग रखी


PATNA:-  प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ पटना में आज आक्रोश मार्च निकाला गया। शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ 'जागो' के तत्वावधान में छात्र-अभिभावक संघर्ष समिति ने यह मार्च निकाला। इस दौरान प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी भी की गई। 


प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि सरकार पर शिक्षा माफिया पूरी तरह से हावी है। शिक्षा माफिया पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। यही कारण है कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी आज भी जारी है। कोरोना काल में कई लोगों की नौकरियां चली गई इसके बावजूद अभिभावकों से आज भी फीस ली जा रही है। कई महीनों से तो स्कूल भी बंद है लेकिन ONLINE क्लास के नाम पर पैसे की वसूली जारी है।


आक्रोश मार्च के दौरान छात्र-अभिभावक समिति के सदस्यों ने कोरोना काल के दौरान 60% फीस माफ किए जाने और सभी प्राइवेट स्कूलों पर लगाम कसने की मांग सरकार से की। मांग पूरी नहीं होने पर समिति के सदस्यों ने आंदोलन को तेज करने की धमकी दी।