ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर NDA हुई एक्टिव, मैदान में उतरे नीतीश-मोदी और चिराग; तेजस्वी को लेकर आज होगा अहम फैसला Chhath Puja 2025: बिहार के लिए इस राज्य से चलाई जाएंगी AC बसें, महापर्व के दौरान हजारों यात्रियों को बड़ी राहत Bihar Assembly Election : तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार ! ‘चलो बिहार.. बदलें बिहार’ नारे के साथ चुनावी रणनीति तय; आज साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस Bihar News: छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, जाने लें पूरी डिटेल Bihar Election 2025 : नामांकन रद्द होने से सियासत में हलचल तेज, 1065 उम्मीदवारों के पर्चे खारिज; तीन सीटों पर बदले समीकरण BIHAR ELECTION : हरे गमछे वालों ने BJP के प्रचार वाहन और ड्राइवर पर किया जानलेवा हमला, हाजीपुर विधायक के समर्थकों को पिस्टल सटाकर दी जान से मारने की धमकी Bihar Election 2025: बिहार में करोड़पति नेता जी का भरमार, जानिए किसके पास हैं सबसे अधिक पैसा तो कौन सबसे गरीब Bihar Election 2025 : महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सस्पेंस बरकरार, आज तेजस्वी-गहलोत करेंगे बड़ा ऐलान Bihar Weather: छठ पूजा से पहले बिहार के इन जिलों में गिरा तापमान, अगले महीने से झेलनी होगी भीषण सर्दी Bihar Election 2025: छठ से पहले मैदान में उतरे BJP के स्टार प्रचारक, महागठबंधन में अभी भी पेंच; कैसे करेंगे किला फतह?

Pushpa 2 The Rule Trailer: पटना पहुंचे अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 17 Nov 2024 04:44:04 PM IST

Pushpa 2 The Rule Trailer: पटना पहुंचे अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

- फ़ोटो

PATNA: आखिरकार वो घड़ी आ गयी जिसका पटनावासी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। साउथ फिल्म के 2 सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना आज शाम पटना पहुंचे। फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' ट्रेलर की लांचिंग इवेंट पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होगी। इस इवेंट में शामिल होने के लिए दोनों सुपरस्टार विशेष चार्टड विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 लिखे शर्ट में नजर आए हैं। पटना एयरपोर्ट पर दोनों सुपरस्टार का पटनावासियों ने जोरदार स्वागत किया। 


पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज इतिहास रचने की तैयारी है। दरअसल साउथ फिल्म के 2 सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' ट्रेलर की लांचिंग इवेंट में शामिल होने के लिए पटना के गांधी मैदान में कुछ देर में पहुंचेंगे। जहां दोनों सुपरस्टार अपनी फिल्म पुष्पा 2 ट्रेलर के लॉन्चिंग पर मौजूद रहेंगे। 


पुष्पा 2 के तमाम कलाकार भी गांधी मैदान में नजर आएंगे। इस इवेंट के लिए 2 करोड़ रुपये का सेट तैयार किया गया है जो लोगों को अनवरत अपनी ओर आकर्षित करेगा। जब से पटना के युवाओं को इस बात की जानकारी मिली है तब से वो अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक झलक पाने के लिए बेताव दिख रहे हैं। इवेंट में एंट्री के लिए फ्री पास की व्यवस्था की गयी थी।  


इस इवेंट को लेकर युवा वर्ग साउथ के सुपरस्टार से मिलने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। आज गांधी मैदान खचाखच भरा रहेगा। जितनी भीड़ नेताओं की रैली में होती है उससे ज्यादा भीड़ उमड़ने की बात कही जा रही है। ऐसी चर्चा हो रही है कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज इतिहास रचने जा रहा है। रविवार छुट्टी का दिन है इसलिए गांधी मैदान में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है। 


साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ-साथ इस फिल्म के सभी कलाकार पटना पहुंचे हैं। इसे लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं और   तैयारियां भी जोरदार की गयी है। गांधी मैदान में दो करोड़ रूपये का सेटअप लगाया गया है। जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहेगा। गांधी मैदान में Pushpa 2 The Rule Trailer लांचिंग इवेंट पर अब लोगों की नजरें टिकी हुई है। जब से लोगों ने सुना है कि अल्लू अर्जुन पटना आ रहे है तब से सब बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं। निश्चित तौर पर कल का इवेंट ग्रैंड होने वाला है। पटना एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक उनके फैंस मौजूद हैं।


दुनिया भर में फिल्म Pushpa 2 The Rule Trailer का इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में ट्रेलर की लॉचिंग के लिए बिहार की राजधानी पटना को चुना गया है जो काफी शॉकिंग भी है। पहले तो किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि अल्लू अर्जून पटना आ रहे हैं। लोगों के बीच यह चर्चा हो रही थी कि यह सब फेक खबर है। व्यूज बढ़ाने के लिए लोग सोशल मीडिया पर इस बात का दुष्प्रचार कर रहे हैं लेकिन जब गांधी मैदान सजने लगा और लाइट एंड साउंड सेटअप लगने लगा तब लोगों को यकीन हुआ कि सही में अल्लू अर्जुन पटना के गांधी मैदान में आ रहे हैं। पटनावासियों के इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गयी है। कुछ ही घंटे बाद अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक उनके फैंस की भारी भीड़ देखी जा रही है।


रविवार की शाम 5 बजे गांधी मैदान में भारी भीड़ उमड़ेगी। शाम 6 बजकर 03 मिनट पर Pushpa 2 The Rule Trailer के स्क्रीनिंग की घोषणा की जाएगी। यह ट्रेलर 2 मिनट 44 सेकेंड का है जिसे बड़े स्कीन पर दिखाया जाएगा। बता दें कि सुकुमार के निर्देशन में बनी Pushpa 2 The Rule फिल्म की लागत 500 करोड़ रुपये है। यह फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली, मलयालम भाषा में 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होने की उम्मीद है। पहले 15 अगस्त 2024 को यह फिल्म रिलीज होने वाली थी। फिल्म के रिलीज से पहले बिहार में इस फिल्म का ट्रेलर लॉंच किया जाएगा। ऐसे में आज का दिन पटना के लिए ऐतिहासिक होने वाला है।