पूर्वांचल में चुनावी मैनेजमेंट संभालेंगे बिहार BJP के नेता, जानिए.. क्या है यूपी चुनाव की तैयारी

पूर्वांचल में चुनावी मैनेजमेंट संभालेंगे बिहार BJP के नेता, जानिए.. क्या है यूपी चुनाव की तैयारी

PATNA : इस साल होने वाले उत्तर प्रदेश से विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए नाक की लड़ाई बना हुआ है. योगी सरकार की वापसी बीजेपी हर हाल में चाहती है. और यही वजह है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उनके टीम के सभी चेहरों ने अभी से यूपी का दौरा करना शुरू कर दिया है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में पार्टी का प्रदर्शन कैसे बेहतर रहे इसके लिए बिहार बीजेपी के नेताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है. उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के 98 विधानसभा की जिम्मेदारी बिहार के कार्यकर्ताओं और नेताओं को दी गई है.


पूर्वांचल के इलाके में बिहार बीजेपी के नेता जनवरी के पहले हफ्ते से ही कैंप करने वाले हैं. इसके लिए पार्टी ने लगभग 60 नेताओं की लिस्ट बनाई है. पार्टी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल, विधायक सुशील चौधरी और प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल समेत कई नेताओं का नाम इस सूची में शामिल है.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नये साल में 3 जनवरी को भाजपा बिहार में अपने तमाम मोर्चों की बैठक करने वाली है. यह बैठक प्रदेश मुख्यालय में होने जा रही है. ऐसा संभवत: पहली बार होने जा रहा है जब सभी मोर्चा को एक साथ बैठक में बुलाया गया हो.