'पूर्वांचल मतलब माफिया का ठिकाना...; UP में बोले PM मोदी : कहा - योगी के स्वच्छता अभियान का दिख रहा है असर

'पूर्वांचल मतलब माफिया का ठिकाना...; UP में बोले PM मोदी : कहा - योगी के स्वच्छता अभियान का दिख रहा है असर

DESK : देश में लोकसभा चुनाव को लेकर छह चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। अब अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है। जिले में रविवार को पीएम मोदी ने अपनी जनसभा में जमकर विपक्षियों पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल को लेकर कहा कि कभी यह माफिया का ठिकाना था। हमारे योगी जी ने स्वच्छता अभियान चला दिया। वह इस अभियान को बहुत ही बहादुरी के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। 


पीएम मोदी ने कहा कि इससे पहले की सरकार माफिया को भी वोट बैंक के हिसाब से भी देखती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। सीएम योगी स्वच्छता अभियान को बहुत बहादुरी से आगे बढ़ा रहे हैं। यहां बराबर सफाई चलती रहती है। अब भाजपा सरकार में माफिया थर-थर कांप रहे हैं। इंडी गठबंधन वाले, सपा वाले कोई भी हद पार कर सकते हैं। अब तो इनके निशाने पर हमारे देश का पवित्र संविधान भी है। ये दलित, पिछड़ों और आदिवासियों का हक लूटना चाहते हैं। हमारा संविधान साफ कहता है कि धर्म के आधार पर आरक्षण हो ही नहीं सकता है। इनके इरादे खतरनाक हैं। 


पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2012 में यूपी विधानसभा चुनाव में सपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया था। तब सपा ने उसमें कहा था कि जैसे दलित-पिछड़ों को आरक्षण मिला है, वैसे ही मुस्लिमों को भी आरक्षण दिया जाएगा। सपा ने डंके की चोट पर कहा था कि वह संविधान भी बदल देंगे। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा ने फिर अपना घोषणापत्र जारी किया। इसमें फिर से सपा ने मुस्लिमों को आरक्षण देने का ऐलान किया था। सपा ने घोषणा की थी कि पुलिस में भी 15 फीसदी आरक्षण मुस्लिमों को दिया जाएगा। मोदी ने कहा कि सरकार के आने के बाद इन्होंने मनमानी भी की लेकिन मामला कोर्ट में फंसा है। 


उधर, सपा पिछले दरवाजों से पिछड़ों का हक मुस्लिम को देते रहे हैं। अब इंडी वालों ने मुस्लिम को आरक्षण को देने के नाम पर एससी, एसटी का आरक्षण छीनने के लिए संविधान में बदलाव का आखिरी उपाय खोज लिया है। ये संविधान बदलना चाहते हैं। ये कोर्ट-कचहरी के झंझट को एक बार में ही खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस के लोग वोट बैंक को समर्पित हैं। मोदी पिछड़ों के लिए समर्पित है। उन्होंने मिर्जापुर के खिलौना उद्योग की सराहना की। साथ ही अनुप्रिया पटेल की भी जमकर सराहना की।