पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस को किया अलविदा, सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा

पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस को किया अलविदा, सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा

PATNA : बिहार में कांग्रेस के लिए कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. एक तरफ विधान परिषद चुनाव में आरजेडी ने कांग्रेस को सीट बंटवारे में भाव नहीं दिया तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी के अंदर भी नाराजगी बढ़ती दिख रही है. पूर्व विधायक और पार्टी के युवा नेता ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है. 


ऋषि मिश्रा ने आज अपने इस्तीफे वाला पत्र कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है. ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है. पिछले दिनों फर्स्ट बिहार से बातचीत में ऋषि मिश्रा ने प्रदेश नेतृत्व के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि प्रदेश नेतृत्व केवल अपने परिवार के लिए राजनीति कर रहा है. 


बिहार में कांग्रेस के नेताओं को केवल अपने परिवार के लोगों का एडजस्टमेंट चाहिए और इसीलिए पार्टी की स्थिति बुरी होती जा रही है. ऋषि मिश्रा की तरफ से लगाए गए आरोपों पर प्रदेश नेतृत्व ने भी चुप्पी साध ली थी, लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस से को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है.


कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी को लिखे पत्र में ऋषि मिश्रा ने कहा है कि उनके दादा स्वर्गीय ललित नारायण मिश्रा के सिद्धांतों पर बिहार में कांग्रेस पार्टी कोई काम नहीं कर रही है. ललित नारायण मिश्रा ने बिहार में कांग्रेस के लिए जो जमीन तैयार की उसकी अनदेखी की जा रही है. पार्टी में उनकी बात नहीं सुनी जाती है. ऋषि मिश्रा ने बहुत आहत होकर ये पत्र लिखा है.