पूर्व मुख्यमंत्री के घर ED की दबिश, लैंड डील केस में चल रही पूछताछ

पूर्व मुख्यमंत्री के घर ED की दबिश, लैंड डील केस में चल रही पूछताछ

DELHI: देशभर में भ्रष्टाचार के मामलों में ईडी ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। अलग-अलग मामलों में विपक्ष के नेताओं के ठिकानों पर ईडी लगातार दबिश दे रही है। अब ईडी की टीम हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची है।


लैंड डील केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी की टीम दिल्ली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछताछ कर रही है। इस मामले में सीबीआई पहले ही केस दर्ज कर चुकी है। सीबीआई ने किसानों की जमीन को अवैध तरीके से बेचने के आरोप में केस दर्ज किया है। इसी केस में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।


CBI ने 2004-07 के दौरान भूमि अधिग्रहण में कथित अनियमितताओं को लेकर केस दर्ज किया था। जांच एजेंसी के मुताबिक, किसानों और जमीन मालिकों ने आरोप लगाया था कि भूमि अधिग्रहण मामले में उनसे करीब 1,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई।