1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Dec 2025 05:05:03 PM IST
डेढ़ महीने में शुरू होगा काम - फ़ोटो social media
DELHI: राजधानी पटना से सीमांचल को जोड़ने वाली पटना से बेगूसराय और खगडिया होते पूर्णिया तक जाने वाली सड़क को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, इस सड़क का खगड़िया से लेकर पूर्णिया तक का हिस्सा टू लेन ही है, जिससे आने-जाने वालों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब केंद्र सरकार इस मुश्किल को दूर करने वाली है.
लोकसभा में उठा मामला
खगड़िया-पूर्णिया फोर लेन का मामला आज लोकसभा में सांसद राजेश वर्मा ने उठाया. उन्होंने कहा कि पटना से पूर्णिया आने-जाने वाले लोगों को खगड़िया से पूर्णिया तक परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि सड़क सिर्फ दो लेन की है. उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि आखिर कब तक ये सड़क बनेगी.
4 हजार करोड़ की लागत से बनेगी सड़क
राजेश वर्मा के सवाल का जवाब देते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि खगडिया से पूर्णिया तक सड़क को फोरलेन करने के काम को केंद्र सरकार ने मंजूर कर दिया है. सड़क बनाने के काम में चार हजार करोड़ रूपये खर्च होंगे और इससे 143 किलोमीटर सड़क को फोरलेन बनाया जायेगा.
डेढ़ महीने में शुरू होगा काम
मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि इस सड़क को बनाने का फैसला सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कर लिया है. लेकिन कैबिनेट की मंजूरी मिलना बाकी है. आने वाले 10-15 दिनों में कैबिनेट की मंजूरी मिल जायेगी. इसके बाद बाकी का काम कर लिया जायेगा. ग़डकरी ने कहा कि फोरलेन बनने के बाद लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा डेढ़ महीने के भीतर फोरलेन बनाने का काम शुरू होगा और टेंडर अवार्ड कर दिया जायेगा.