UPSC ESE 2025: पटना के उत्कर्ष पाठक ने यूपीएससी इंजीनियरिंग परीक्षा में किया टॉप, रेलवे में बनेंगे असिस्टेंट मैनेजर

पटना के उत्कर्ष पाठक ने UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 में इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में देशभर में टॉप किया। अब वे रेलवे में सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग में असिस्टेंट मैनेजर बनेंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Dec 2025 10:48:21 PM IST

bihar

देशभर में टॉपर बना उत्कर्ष - फ़ोटो social media

PATNA:  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग श्रेणी में पटना के केसरी नगर निवासी 25 वर्षीय उत्कर्ष पाठक ने देशभर में टॉप किया है।


उत्कर्ष पाठक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजधानी के संत मेरी स्कूल से 10वीं और संत माइकल स्कूल से 12वीं पूरी की। वे पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता रविशंकर के पुत्र हैं। वर्ष 2023 में उन्होंने IIT पटना से बीटेक की डिग्री हासिल की।


बीटेक पूरी करने के बाद उत्कर्ष ने बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में नौकरी छोड़कर इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में तैयारी शुरू की। गैजेट्स में रुचि रखने वाले उत्कर्ष ने बताया कि इस विषय में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दूरसंचार तकनीक और विद्युत तरंगों का प्रयोग सीखना होता है।


उन्होंने अपनी तैयारी के बारे में बताया कि 90 प्रतिशत अध्ययन किताबों से और 10 प्रतिशत YouTube व Telegram चैनलों से किया। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से छह से आठ घंटे की पढ़ाई से इस परीक्षा में सफलता पाई जा सकती है।उत्कर्ष पाठक अब रेलवे के सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नियुक्त होंगे और इसी पद से आगे प्रोन्नति करके डीआरएम तक पहुंच सकते हैं।