1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Dec 2025 08:11:51 PM IST
3 राज्यों में नीतीश के खिलाफ शिकायत - फ़ोटो social media
DESK: नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान एक महिला चिकित्सक का हिजाब खींचने के बाद भारी विवाद में फंसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए तीन राज्यों में पुलिस को आवेदन दिया गया है. इसमें बिहार शामिल नहीं है. लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि क्या उस राज्य की पुलिस बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ जांच या कार्रवाई करेगी.
3 राज्यों में नीतीश के खिलाफ शिकायत
नीतीश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए 3 राज्यों में पुलिस को आवेदन दिये गये हैं. इसमें कर्नाटक, उत्तर प्रदेश के साथ साथ झारखंड भी शामिल है. नीतीश के खिलाफ पहले बेंगलुरु और फिर लखनऊ में एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत पत्र दिया गया था. अब झारखंड की राजधारी रांची में शिकायत दर्ज कराई गई है.
रांची के इटकी थाने में खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले मो. मुर्तजा आलम ने लिखित शिकायत की है. पुलिस को दिये गये आवेदन में मो. मुतुर्जा ने कहा है कि हिजाब विवाद व्यक्तिगत मामला न हो कर सार्वजनिक डोमेन का विषय बन चुका है. धार्मिक पोशाक के साथ सार्वजनिक मंच पर किया गया ऐसा व्यवहार न केवल आपत्तिजनक है बल्कि महिला की गरिमा पर सीधा हमला है. लिखित शिकायत में पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
इससे पहले लखनऊ में हुई थी शिकायत
इससे पहले लखनऊ में समाजवादी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता और शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने CM नीतीश के खिलाफ शिकायत की थी. लखनऊ के कैसरबाग थाने में सुमैया राणा ने आवेदन देकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
सुनैया राणा ने पुलिस को दिये गये आवेदन में लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से सार्वजनिक मंच पर एक महिला का हिजाब खींचा, उससे उनके मानसिक दिवालियापन का पता चलता है. नीतीश कुमार की यह हरकत बेहद शर्मनाक थी. सुमैया राणा ने यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद के खिलाफ भी शिकायत की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में संजय निषाद का बयान भी आपत्तिजनक है.
बता दें कि ये विवाद पिछले सोमवार को खड़ा हुआ था. नीतीश कुमार आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांटने पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक महिला डॉक्टर नुसरत को पहले नियुक्ति पत्र दे दिया. उसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद अपने हाथ से महिला का हिजाब हटा दिया. इस दौरान डिप्टी CM सम्राट चौधरी नीतीश कुमार को रोकने के प्रयास में उनकी आस्तीन खींचते हुए नजर आए. हिजाब हटाने से महिला असहज हो गई और आसपास मौजूद लोग हंसने लगे.