Bihar Crime News: बिहार में बड़े साइबर गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर ठग गिरफ्तार; डिजिटल अरेस्ट कर लोगों को बनाते थे शिकार

Bihar Crime News: मोतिहारी साइबर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के जरिए ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 18 Dec 2025 05:26:34 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: बिहार के मोतिहारी साइबर थाना पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के जरिए ठगी करने वाले एक बड़े साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो मोतिहारी जिले के राजपुर और सीतामढ़ी क्षेत्र से गिरोह का संचालन कर रहे थे।


साइबर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी लोगों को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर आईपीओ खरीदने, स्टॉक मार्केट में निवेश करने और अन्य प्रलोभनों के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जितेंद्र कुमार, अमल प्रकाश और ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया।


गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 20 हजार रुपये नकद, 5 मोबाइल फोन, 18 एटीएम कार्ड, 6 सिम कार्ड, एक मोटरसाइकिल और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किए हैं। जांच में करीब 6 करोड़ रुपये की हेराफेरी और साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ है।


साइबर थाना के डीएसपी अभिनव पाराशर ने बताया कि पूर्वी चंपारण में एक संगठित साइबर गिरोह सक्रिय था, जो लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर निवेश के नाम पर ठगी करता था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।