PATNA: जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव की पत्नी व पूर्व सांसद रंजीत रंजन आज पटना पहुंच रही है। इस बात की जानकारी खुद पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी है। रंजीत रंजन ने कहा कि पटना वह आज पटना आ रही है और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वो सरकार को बेनकाब करेंगी। रंजीत रंजन के पटना आने की सूचना मिलते ही जाप समर्थक अब उनके पटना आने का इंतजार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि जाप अध्यक्ष पप्पू यादव को सुपौल के वीरपुर जेल के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। 32 साल पुराने मामले में पटना स्थित मंदिरी आवास से उन्हें गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी के लिए मधेपुरा पुलिस खुद पटना गई थी। पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद आज उनकी पत्नी रंजीत रंजन पटना आ रही हैं। जेल में बंद कर दिये गये पप्पू यादव के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार से खफा पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने सीएम नीतीश कुमार को बुधवार को भी खुली चुनौती दे दी थी।
पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने आज ट्विटर पर लिखा की 'मैं आज पटना आ रही हूं। पप्पू यादव जी पर हुक्मरानों के जुल्मोसितम के बावजूद लोगों को मदद अनवरत मिलती रहेगी। कोरोना के दौर में मानवता को बचना प्रथम लक्ष्य! प्रेस से संवाद कर सरकार को आज बेनकाब करूंगी'
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी पत्नी व पूर्व सांसद रंजीत रंजन आज गुरुवार 2 बजे मंदिरी आवास पर प्रेस को संबोधित करेंगी। रंजीत रंजन प्रेस के जरीये सरकार को बेनकाब करेंगी।