PURNIYA: नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर हो गया है. कई सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. जिसके बाद डीएम ने जिले में धारा 144 लगा दिया है.
तटबंधों पर नजर
पूर्णिया के सभी तटबंधों पर प्रशासन की और से विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर प्रशासनिक सुविधाएं पहुंचाने काम शुरू कर दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में कम्युनिटी किचन शुरू कर दिया गया है.
डीएम ने स्थिति से कराया अवगत
जिला में आने वाले सभी प्रखंडों को मिलाकर कुल 49 नाव को काम पर लगाया गया है. जिसमें बायसी, बैसा और अमोर में कुल 27 नाव दी गई है तो धमदाहा में दो और रुपौली में 20 नावों को लगाया गया है. पूर्णिया जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने प्रेस वार्ता कर स्थिति से अवगत कराया.