पूर्णिया कॉलेज में BBA कोर्स को-ऑडिनेटर बदलने की मांग को लेकर प्रोटेस्ट, धरने पर बैठे छात्र

पूर्णिया कॉलेज में BBA कोर्स को-ऑडिनेटर बदलने की मांग को लेकर प्रोटेस्ट, धरने पर बैठे छात्र

PURNIA: पूर्णिया कॉलेज में छात्रों ने हंगामा किया है. बीबीए कोर्स के को-ऑर्डिनेटर को बदलने की मांग को लेकर छात्र धरने पर बैठ गये हैं. यूनिवर्सिटी के मेन गेट को बंद कर छात्र धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. गुस्साए छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है.


धरने पर बैठे छात्रों का आरोप है कि कॉलेज ने रजिस्ट्रेशन के वक्त अवैध पैसे लिए थे, जिसे अब तक नहीं लौटाया गया है. छात्रों ने कहा कि एक क्लास में पढ़ाई पूरी तरह से नहीं पाती है और एक ही प्रोफेसर को दो-दो क्लास दे दिया गया है. अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने BBA कोर्स को-ऑर्डिनेटर पर नाराजगी जताते हुए उन्हें बदलने की मांग की है.


यूनिवर्सिटी के गेट पर धरना दे रहे छात्रों ने विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर और अन्य अधिकारियों को भी यूनिवर्सिटी में घुसने से रोक दिया. वहीं पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाध्यापक मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि छात्रों की मांग पर कॉलेज की तरफ से कमेटी गठित कर दी गई है और वह अपना काम कर रही है. जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.