पूर्णिया में युवक को मारी गोली, घर जाने के दौरान अपराधियों ने बनाया निशाना

पूर्णिया में युवक को मारी गोली, घर जाने के दौरान अपराधियों ने बनाया निशाना

PURNEA : जिले के कसबा थाना इलाके में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मामला सामने आने के बाद पूर्णिया पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है.


घटना पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र की है, जहां  लीची बगान के पास कुछ बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी है. गोली लगने के कारण युवक गंभी रूप से जख्मी हो गया है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी युवक की पहचान विकास कुमार यादव के रूप में की गई है. 


डॉक्टरों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक स्थिति गंभीर नहीं है. गोली विकास यादव के पैर में लगी है. प्राथमिक इलाज के बाद घायल शख्स को पूर्णिया सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.


इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विकास पूर्णिया की ओर जा रहा था. लीची बगान एन एच 57 पर घटना को अंजाम दिया गया. कसबा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इसे गंभीरता से जांच की जा रही है.