पुनपुन नदी में उफान से तबाही, पुल में आई दरार, जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे ग्रामीण

पुनपुन नदी में उफान से तबाही, पुल में आई दरार, जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे ग्रामीण

PATNA : आफत की बारिश के कारण कई छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं. पिछले चार दिनों में हुई मूसलाधार बारिश से पुनपुन नदी के जलस्तर काफी तेजी से बढ़ने लगा है. पानी के तेज बहाव के कारण राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के पितवास में काफी पुराने पुल में पहले दरार आई और फिर धीरे धीरे वो पुल का कुछ हिस्सा नदी में धरासाई हो गया. ग्रामीण अपनी जान खतरे में डालकर टूटे पुल से आने जाने को मजबूर हैं. 

इस पुल का कुछ हिस्सा हालांकि अभी तक टिका हुआ है. लेकिन खतरा को देखते हुए उसपर आवाजाही बंद कर दिया गया है. इस पुल पर आवाजाही बंद होने के कारण लोगो की समस्या काफी बढ़ गई है. पहले जो इस रास्ते से आसानी से पुल के सहारे उसपार मसौढी, जहानाबाद और गया चले जाते थे. उन्हें लगभग 60 किलोमीटर की दूरी ज्यादा हो गई है. हालांकि इस पुल से सटे एक नया पुल बकनर भी तैयार है. लेकिन उसमें कुछ काम अभी बाकी है. फिर भी लोग इस अर्धनिर्मित पुल पर जान जोखिम में डालकर उस पर जा रहे हैं.