PATNA: पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. सैकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी पुनपुन नदी के बढ़े जलस्तर के कारण घुसा है. इसको लेकर पुनपुन में एसडीआरएफ की टीम को 4 बोट के साथ तैनात कर दिया गया है.
रिंग बांध टूटने के बाद बढ़ी परेशानी
पुनपुन के रिंग बांध टूटने के बाद कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. पालीगंज में एनडीआरएफ की टीम को 2 बोट और धनरूआ में 2 बोट के साथ तैनात कर दिया गया है. फतुहा में SDRF की 2 बोट के साथ टीम को तैनात किया गया है.
पुनपुन भी उफान पर
पुनपुन कई दिनों से उफान पर है. जिसके कारण ग्रामीणों क्षेत्र के लाखों लोग बाढ़ के कारण परेशान हैं. यही नहीं पुनपुन के उफान के कारण पटना के जलजमाव वाले क्षेत्रों से पानी निकाले में भी परेशानी हो रही है. इस बीच प्रशासन बाढ़ के खतरे को देखते हुए अलर्ट पर है.