पंजाब में डॉक्टरी खत्म : अमरिंदर सिंह देंगे इस्तीफा, आज कांग्रेस विधायकों की मीटिंग

पंजाब में डॉक्टरी खत्म : अमरिंदर सिंह देंगे इस्तीफा, आज कांग्रेस विधायकों की मीटिंग

DESK : राज्यों में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पीछे पीछे अब कांग्रेस भी चलती नजर आ रही है. पंजाब कांग्रेस में अब बड़े बदलाव की तैयारी हो चुकी है. मुख्यमंत्री की कुर्सी से कैप्टन अमरिंदर सिंह थोड़ी देर बाद इस्तीफा दे सकते हैं. चंडीगढ़ में आज शाम 5:00 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. बैठक के पहले ही अमरिंदर सिंह इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों की मानें तो आज शाम 4:00 बजे राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. 


दरअसल कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अमरिंदर सिंह को आगे बनाये नहीं रखने के संकेत दे डाले हैं. आज कांग्रेस के पर्यवेक्षक अजय माकन समेत अन्य नेता चंडीगढ़ पहुंचे हैं. शाम 5:00 बजे विधायक दल की बैठक के बुलाई गई. इसकी जानकारी कैप्टेन अमरिंदर सिंह को पहले नहीं दी गई. इस बात का संकेत माना जा रहा है कि अब पंजाब में अमरिंदर के मुकाबले नवजोत सिंह सिद्धू मजबूत हो चुके हैं. यह पहला मौका नहीं है जब नवजोत सिंह सिद्धू के पक्ष में कांग्रेस आलाकमान खड़ा दिखा हो. 


कांग्रेस के विधायकों की बैठक के पहले अमरिंदर सिंह ने 2:00 बजे से अपने फॉर्म हाउस पर विधायकों की बैठक बुलाई थी. दरअसल अमरिंदर सिंह यह देखना चाहते थे कि उनके साथ कितने विधायकों का समर्थन है. हालांकि अमरिंदर सिंह को इसमें निराशा हाथ लगी है. 


सूत्रों की मानें तो कांग्रेस आलाकमान ने अमरिंदर सिंह को सीएम पद छोड़ने के लिए इशारा दे दिया है. अमरेंद्र सिंह भी अपनी ताकत को बखूबी समझ रहे हैं. लिहाजा वह इस्तीफा कर सकते हैं. पंजाब में हुए इस बदलाव को नवजोत सिंह सिद्धू की जीत और राहुल गांधी और अमरिंदर सिंह के बीच रिश्तो में मौजूद कड़वाहट से जोड़कर देखा जा रहा है.