पंजाब में बिहार के चार लोगों की मौत, छोटी सी गलती पूरे परिवार पर पड़ी भारी

पंजाब में बिहार के चार लोगों की मौत, छोटी सी गलती पूरे परिवार पर पड़ी भारी

SUPAUL: एक छोटी सी गलती पूरे परिवार को भारी पड़ गई और इस गलती की कीमत पूरे परिवार को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है। पंजाब के पटियाला में सुपौल के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में पति-पत्नी और बेटा-बेटी शामिल है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।


मिली जानकारी के मुताबिक, सुपौल का एक परिवार पंजाब के पटियाला में रहता था। ठंड अधिक होने के कारण मंगलवार की रात उनके कमरे में अंगीठी जल रही थी। इसके बाद परिवार के लोग कमरा बंद कर के सो गए। ऐसे होए कि फिर जग नहीं सके। दम घुटने से चारों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। मरने वालों में पति-पत्नी और बेटा एवं बेटी शामिल हैं।


मृतक सुपौल के पिपरा स्थित हरिहरपट्टी गांव के रहने वाले थे।  उनके मरने की खबर मिलने के बाद गांव में स्थित घर वालों में कोहराम मच गया है। हरिहरपट्टी गांव निवासी मो सेहताज करीब 10 सालों से पंजाब के पटियाला में रहते थे और वहां पानी बेचने का काम करते थे। मरने वालों में सेहताज खां, उसकी पत्नी जरीना प्रवीण और दो बच्चे अरमान एवं रुकैया शामिल हैं।


कुछ दिन पहले ही दिल्ली में भी इसी तरह की घटना हुई थी। मुंगेर के रहने वाले परिवार ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर रखी थी और पति-पत्नी और दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई थी। बता दें कि लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं बावजूद लोग इसको लेकर सावधानी नहीं बरत रहे हैं।