1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 04 Sep 2019 06:49:02 PM IST
- फ़ोटो
DESK : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है पंजाब के गुरदासपुर से जहां एक पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई गंभीर रूप से जख्मी हैं. फैक्ट्री की 2 इमारतों में 50 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि आस पास के लोग भी आवाज सुनकर दहशत में आ गए. पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला इलाके में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से 13 लोगों की मौत हो गई. हादसे से चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. पाटाखा फैक्ट्री की 2 इमारतों में 50 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं इस हादसे में कई अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन समेत पुलिस के जवान बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. मौके पर दमकल विभाग के कई कर्मी पहुंच चुके हैं.