पुणे टेस्ट: विराट कोहली के बल्ले से बरसा रन, 254 रनों पर रहे नॉट आउट, भारत ने 601/5 रन बनाकर घोषित की पहली पारी

पुणे टेस्ट: विराट कोहली के बल्ले से बरसा रन, 254 रनों पर रहे नॉट आउट, भारत ने 601/5 रन बनाकर घोषित की पहली पारी

DESK: टीम इंडिया के छह सौ रन के जवाब में दक्षिणअफ्रीका की खराब शुरुआत हुई है. ओपनर मार्कराम बिना खाता खोले ही उमेश यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पैवेलियन लौट चुके हैं. इससे पहले कप्तान विराट कोहली के बल्ले से उगलते रनों के बीच टीम इंडिया ने पुणे टेस्ट में अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 601 रन बनाकर घोषित कर दी. कप्तान कोहली ने नॉट आउट रहते हुए शानदार दोहरा शतक जमाया और 254 रन बनाए. जबकि रविंद्र जडेजा ने तेज पारी खेलते हुए शानदार 91 रनों का योगदान दिया.

इससे पहले भारत ने अपने बल्लेबाजी की शुरुआत गुरुवार के स्कोर 3/273 रनों के स्कोर से आगे शुरु की लेकिन गुरुवार को नॉट आउट बैट्समैन आजिंक्य रहाणे आज 59 रन बनाकर आउट हो गए. रहाणे दक्षिण अफ्रीकी स्पीनर महाराज का शिकार बने. उसके बाद कप्तान विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और विकेट के चारों तरफ दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. विराट कोहली ने अंत तक आउट हुए बिना शानदार 254 रन बनाए जिसकी मदद से भारत ने पहली पारी में छह सौ रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. वहीं रविंद्र जडेजा ने तेज पारी खेलते हुए 91 रन बनाए और उनके आउट होते ही विराट कोहली भारतीय पारी को खत्म घोषित कर दिया.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रबाडा ने तीन विकेट लिए जबकि महाराज और मुथ्थूस्वामी को एक-एक विकेट मिला.