पुजारी की निर्मम हत्या से हड़कंप, हत्यारों ने सिर को काली मंदिर में रखा

1st Bihar Published by: Alok Updated Wed, 10 Aug 2022 08:17:18 AM IST

पुजारी की निर्मम हत्या से हड़कंप, हत्यारों ने सिर को काली मंदिर में रखा

- फ़ोटो

BETTIAH: बेतिया के चनपटिया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां गोपालपुर थाना क्षेत्र के बकुलहर गांव के राम जानकी मंदिर में एक पुजारी की निर्मम हत्या कर दी गई है। पुजारी की हत्या कर अपराधियों ने सिर को चनपटिया थाना क्षेत्र के जैतीया पंचायत अंतर्गत पिपरा काली मंदिर में रख दिया।


आज सुबह में जब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना दोनो स्थानीय पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।फिलहाल अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर है। हालांकि पुलिस 24 घंटे के अंदर मामले की उद्भेदन करने का दावा कर रही है।


बता दें की पुजारी रुदल साह बकुलहर गांव के ही रहने वाले थे जो गांव के ही राम जानकी मंदिर में 40 वर्षो से पुजारी के रूप काम करते थे। ग्रामीण की माने तो पुजारी मूक बधीर थे और दो बेटे और एक बेटी के पिता थे। हत्या की इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। 


घटनास्थल पर डॉग स्क्वायर्ड के टीम के साथ डीएसपी मुकुल परिमल पहुंच चुके है वहीं तीन थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। ग्रामीण एसपी को बुलाने और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।