1st Bihar Published by: Updated Mon, 16 May 2022 06:20:52 PM IST
- फ़ोटो
DESK: मनरेगा घोटाला और आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर मनी लॉन्ड्रिंग करने के मामले में गिरफ्तार महिला IAS अधिकारी पूजा सिंघल और उनके सीए सुमन कुमार सिंह की रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ाई गयी है। रिमांड अवधि खत्म होने पर ईडी की टीम ने सोमवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया।
निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार सिंह को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईडी की स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। ईडी के वकील ने पूजा सिंघल को दोबारा चार दिनों की रिमांड पर लेने का आग्रह किया जिसके बाद कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी। अब पूजा सिंघल से चार दिनों तक ईडी पूछताछ कर सकती है।
पूजा सिंघल को पेशी के बाद होटवार जेल भेजा गया है। बता दें कि पूजा सिंघल के सीए सुमन को भी चार दिनों की रिमांड पर लिया गया है। ईडी के वकील ने दोनों की पांच दिनों की रिमांड अवधि और बढ़ाए जाने की मांग की थी। इस पर न्यायाधीश ने दोनों के लिए चार दिनों की रिमांड की स्वीकृति दी है।
दोनों की रिमांड अवधि बढ़ाए जाने के बाद से अब इस बात की चर्चा होने लगी है कि कई महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते है। गौरतब है कि झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के रांची स्थित आवास और अस्पताल सहित 20 ठिकानों पर एक साथ ईडी ने छापेमारी की थी। जिसमें अकेले सीए के पास से 19 करोड़ 31 लाख रुपये मिले थे। इसके अलावा कुछ अहम दस्तावेज भी ईडी के हाथ लगे थे।