PATNA: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ का चुनाव चल रहा है. अध्यक्ष पद पर दावेदारी के लिए कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि सेंट्रल पैनल और काउंसलर्स के 30 पदों के लिए कुल 116 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से जारी है जो दोपहर 2 बजे तक होगी.
पीयू छात्र संघ चुनाव की रेस में ABVP, छात्र जेडीयू, जेएसपी, छात्र आरजेडी और आइसा हैं. वोटिंग के लिए 14 यूनिट में 50 पोलिंग बूथ बनाए गये हैं. स्टूडेंट्स के बीच वोटिंग के उत्साह को बढ़ाने के लिए पीयू प्रशासन ने पहली बार वोटिंग करने वाले हर छात्र को 5 अटेंडेंस देने का फैसला किया है. वोटिंग के दौरान हर बूथ की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी. इसके साथ ही वोटिंग की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.
इस बार छात्र जेडीयू की ओर से नीरज कुमार नंदन और एबीवीपी के रौशन कुमार अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार हैं. वहीं जेएसपी ने एआईएसएफ के साथ गठबंधन करके मनीष कुमार को उतारा है. जेएसपी से बागी होकर नीरज यादव भी अध्यक्ष पद के लिए लड़ रहे हैं. वहीं काउंटिंग आज ही शाम 4 बजे से शुरू होगी और देर रात तक रिजल्ट की घोषणा भी हो जाएगी.