अभी होटवार जेल में ही रहेंगे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई

अभी होटवार जेल में ही रहेंगे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई

RANCHI: झारखंड में जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। PMLA की विशेष अदालत ने हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत की अवधि को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। हेमंत सोरेन आगामी 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।


दरअसल, बीते 31 जनवरी को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की थी। न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएमएलए के विशेष अदालत में हेमंत सोरेन और राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप की पेशी हुई। 


जिसके बाद कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी। ऐसे में फिलहाल हेमंत सोरेन होटवार जेल में ही रहेंगे। बता दें कि इसी जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन को अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी भी गंवानी पड़ी थी। गिरफ्तारी से पहले राजभवन जाकर उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था। जिसके बाद जेएमएम के ही चंपाई सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बनें।