PATNA: बिहार सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस साल प्रमोशन मिलने के आसार नहीं हैं. सरकारी इम्प्लॉइज को प्रोन्नति के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन का मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है.
इस मामले में राज्य सरकार ने इसी महीने इंटरवेशन पिटीशन दायर की है, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. इस मामले में अगले महीने सुनवाई होगी. ऐसे में ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि साल 2020 में ही प्रमोशन मिलने की संभावना है.
आपको बता दें कि पटना हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ बिहार सरकार ने इसी साल अप्रैल के महीने में सुप्रीम कोर्ट में SLP दायर की थी. जिसमें हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने और प्रमोशन से जुड़े मामले की सुनवाई की सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी. जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने अपने ही आदेश को हटाने की इजाजत मांगने के लिए हाल ही में इंटरवेशन पिटीशन दायर कर जल्द सुनवाई की गुहार लगाई है. दरअसल बिहार सरकार की सेवाओं में 6 महीने से प्रमोशन पर रोक है. प्रमोशन में दिये जा रहे आरक्षण की वर्तमान व्यवस्था के खिलाफ कुछ पदाधिकारियों ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.