पटना के आदर्श उच्च विद्यालय के परीक्षा हॉल में बैठकर मोबाइल पर गंदी फिल्म देख रहे थे छात्र, प्रिंसिपल ने रोका तो देख लेने की दी धमकी, मामला दर्ज

पटना के आदर्श उच्च विद्यालय के परीक्षा हॉल में बैठकर मोबाइल पर गंदी फिल्म देख रहे थे छात्र, प्रिंसिपल ने रोका तो देख लेने की दी धमकी, मामला दर्ज

PATNA : फुलवारीशरीफ के आदर्श उच्च विद्यालय पलंगा के चार छात्रों पर मामला दर्ज कराया गया है. चारों छात्रों पर परीक्षा हॉल में बैठकर गंदी मूवी देखने का आरोप है. 


आदर्श उच्च विद्यालय पलंगा की प्राचार्या मंजू देवी ने स्कूल के चार स्टूडेंट के खिलाफ परसा थाने में मामला दर्ज कराया है. प्राचार्या ने शिकायत में बताया है कि कुछ छात्र मोबाइल लेकर परीक्षा हॉल में आए थे. वे परीक्षा हॉल में छात्राओं की फोटो ले रहे थे. इसकी शिकायात पर छात्राओं ने प्राचार्या से की.


शिकायत मिलने के बाद प्रचार्या परीक्षा हॉल में पहुंची और सभी का मोबाइल जब्त कर लिया और सभी को अभिभावक को बुलाने को कहा. कई छात्रों ने अपने अभिभावक को बुलाया जिन्हें समझा कर छोड़ दिया गाया. पर चार लड़के परीक्षा हॉल में मोबाइल पर गंदी मूवी देखते पकड़े गए थे उन्होंने अपने अभिभावक को नहीं बुलाया और प्राचार्या के रुम घुसकर तोड़फोड़ करते हुए सरकारी मोबाइल को तोड़ दिया. जिसके बाद प्राचार्या ने चारों छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.