BUXAR : बिहार के बक्सर में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला राजपुर थाना इलाके के पलिया गांव की है.
बताया जाता है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, जहां प्रेमिका के परिजनों ने उसे चोर समझकर जमकर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को युवती के घर से बरामद किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आशंका जताई जा रही है कि पिटाई के बाद युवक की गला घोंट कर हत्या कर दी गई है. हालांकि अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है और मामले की जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. वहीं युवक के मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया है. युवक के परिजन लड़की के परिजनों पर जानबूझ कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.