प्रेमी के साथ फरार युवती ने मंदिर में रचाई शादी, मायके वालों को चेताया..पति-सास-ससुर कुछ हुआ तो केस कर दूंगी

प्रेमी के साथ फरार युवती ने मंदिर में रचाई शादी, मायके वालों को चेताया..पति-सास-ससुर कुछ हुआ तो केस कर दूंगी

JAMUI: प्रेमी के साथ फरार युवती ने शिव मंदिर में शादी रचा ली। इसका वीडियो जारी कर लड़की ने मायके वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मेरे पति, सास-ससुर को कुछ हुआ तो केस कर दूंगी। शादी के 10 महीने बाद बेटी ने वीडियो जारी कर मायकेवालों से कहा कि हम काफी खुश हैं मेरी चिंता करना छोड़ दें। 


वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें लड़की अपने माता-पिता से कह रही है कि हम जहां भी हैं खुश हैं, हमें ढूंढने का प्रयास मत कीजिएगा। फोटो वीडियो आप देख ही चुके होंगे। हम दोनों शादी कर चुके हैं। अब हम इन्हीं के साथ रहेंगे। अब हम घर नहीं आने वाले हैं। मेरे सास-ससुर को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। यदि उनको कुछ भी हुआ तो इसके लिए जिम्मेदार आप लोग होंगे। हम अपने पति के साथ बहुत खुश हैं।


पूरा मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव का है जहां की रहने वाले दिलीप ठाकुर की 18 वर्षीया बेटी किरण कुमारी अपने प्रेमी निरंजन यादव के 23 साल के बेटे रघुनंदन यादव के साथ प्रेम-प्रसंग में दिग्गी बाजार जाने की बात कहकर फरार हो गई थी।मामले में लड़की के दादा ने 5 नवम्बर 2023 को लक्ष्मीपुर थाना में लिखित आवेदन दिया था। आवदेन में लड़की के दादा सूर्यनारायण ठाकुर ने बताया था कि उनकी पोती बाजार जाने की बात कह कर घर से निकली थी जो वापस नहीं लौटी है। 


दरअसल जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव के रहने वाले दिलीप ठाकुर की बेटी किरण कुमारी 5 नवंबर 2023 को 12 बजे दिग्गी बाजार जाने को कह कर घर से निकली थी। जो अपने प्रेमी रघुनंदन यादव के साथ फरार हो गई थी। किरण और रघुनंदन एक ही गांव के है। दोनो में कुछ सालो से प्रेम प्रसंग चल रहा था।10 महीने बीत जाने के बाद रविवार को लड़की ने एक वीडियो जारी कर अपने माता-पिता को शादी कर लेने की जानकारी दी।


बताया यह भी जाता है कि दिलीप ठाकुर की बेटी किरण की शादी 27 नवंबर 2023 को होने वाले थी। शादी का कार्ड भी छप चुका था। शादी के 22 दिन पूर्व ही वह बाजार जाने के बहाने अपने प्रेमी रघुनंदन के साथ फरार हो गई थी। लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया की मामले की जानकारी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लड़की को जल्द बरामद किया जाएगा।