प्रत्याशी की हार के बाद हंगामा: मुख्य सड़क को लोगों ने किया जाम, जिला प्रशासन पर लगाया मतगणना में धांधली का आरोप

प्रत्याशी की हार के बाद हंगामा: मुख्य सड़क को लोगों ने किया जाम, जिला प्रशासन पर लगाया मतगणना में धांधली का आरोप

DARBHANGA: पंचायत चुनाव के 7वें चरण के परिणाम अब सामने आने लगे है। मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के जीत और हार की घोषणा की जा रही है। इसे लेकर कही खुशी तो कही गम का माहौल देखने को मिल रहा है। लेकिन वही दरभंगा में रिजल्ट की घोषणा के बाद लोगों का आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।


 दरभंगा के पिंडारुच पंचायत के गोपालपुर गांव में पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर आगजनी कर जमकर हंगामा मचाया और डीएम के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान मुख्य सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। 


आक्रोशित लोगों के साथ महिलाएं भी मौजूद थीं। आक्रोशित लोगों ने चुनाव परिणाम में धांधली का आरोप जिला प्रशासन पर लगाया। लोगों का कहना था कि तीसरे नंबर के प्रत्याशी को रिकाउंटिंग कर विजेता घोषित कर दिया गया है। इसी बात को लेकर वे हंगामा कर रहे हैं और जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक रोड को जाम करेंगे। जो समाज की सेवा करे हमें वैसा मुखिया चाहिए।