BETTIAH: खबर बेतिया से है जहां चनपटिया बड़का बस स्टैंड चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साएं परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा मचाया। मृतका के परिजनों का हंगामे को देख नर्सिंग होम के डॉक्टर और कर्मी मौके से फरार हो गए।
नर्सिंग होम में हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे मरीज के परिजनों को समझा बूझाकर कर शांत कराया। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान कुमारबाग थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव निवासी राकेश राम के 25 वर्षीय पत्नी अनिता देवी के रूप में हुई है।
मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। गुस्साएं परिजन नर्सिंग होम के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण जच्चा और बच्चा की मौत हुई है। आक्रोशित परिजनों ने पुलिस से लापरवाह डॉक्टर पर और नर्सिंग होम के मालिक पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
बेतिया से संतोष की रिपोर्ट