DESK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है। देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पीएम मोदी का जलवा बरकरार है। मॉर्निंग कंसल्ट के ग्लोबल लीडर अप्रूवल सर्वे में दुनियाभर के नेताओं को पछाड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 76 फीसदी के साथ टॉप पर हैं। सर्वे में दूसरे स्थान पर 66% रेटिंग मैक्सिको के प्रेसिडेंट ओब्राडोर रहे हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 37% अप्रूवल रेटिंग के साथ 8वें पायदान पर हैं, जबकि इसी सर्वे में इटली की पीएम जॉर्जिया मैलोनी 41% रेटिंग के साथ छठें नंबप पर हैं।
इससे पहले मॉर्निंग कंसल्ट ने ही इसी साल सितंबर में पीएम मोदी को विश्व स्तर पर सबसे अधिक विश्वसनीय नेता बताया था। मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से हुए सर्वे में 76 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व को मंजूरी दी थी। अब एक बार फिर पीएम मोदी को लोकप्रियता के मामले में 76% अप्रूवल रेटिंग मिली है। इस सर्वे में पीएम मोदी के अलावा अन्य देशों के नेता भी शामिल हैं, जिन्हें उनसे कम रेटिंग मिली है।
सितंबर में भी मॉर्निंग कंसल्ट के ग्लोबल लीडर अप्रूवल सर्वे में दुनियाभर के नेताओं को पछाड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 76 फीसदी के साथ टॉप पर थे। लिस्ट में दूसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड के प्रेसिडेंट एलेन बर्सेट रहे थे जो पीएम मोदी से 12 फीसदी नीचे थे। इस लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 7वें स्थान पर थे, उन्हें 40% रेटिंग मिली थी। बता दें कि विरोधियों की लाख कोशिश के बावजूद PM नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है। देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पीएम मोदी को सबसे अधिक लोग पसंद करते हैं।