प्रधानमंत्री की कुर्सी भी महिलाओं को दे दो, बिहार के कृषि मंत्री बोले..ई सब बेवकूफ बनाने वाली बात है

प्रधानमंत्री की कुर्सी भी महिलाओं को दे दो, बिहार के कृषि मंत्री बोले..ई सब बेवकूफ बनाने वाली बात है

PATNA: संसद के विशेष सत्र का आज चौथा दिन है। लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद आज राज्यसभा में सरकार ने 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ बिल पेश किया। इसे लेकर बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हम तो कहते हैं कि प्रधानमंत्री की कुर्सी भी महिलाओं को दे दो। ये सब बेवकूफ बनाने वाली बात है। 


कृषि मंत्री ने मीडिया से कहा कि अखबार के पहले पेज में हमने पढ़ा कि प्रधानमंत्री ने महिला बिल पेश किया। प्रधानमंत्री के बारे में जब खबर छापते हैं तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में खबर क्यों नहीं छापते। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो 15 साल पहले ही महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया।


उन्होंने कहा कि हम गरीबों, किसानों,अकलीयत और सभी जाति-धर्मों के लिए सोचते है और सोचा करेंगे यही हमारा काम है। बिहार में चालीस की चालीस सीट बीजेपी जीतने का दावा कर रही है मीडिया के इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कर्म करबे नहीं कीजिएगा और फल की चिंता कीजिएगा। कुमार सर्वजीत ने बीजेपी के बारे में कहा कि तैरना जानबे नहीं किजिएगा गंगा पार कर जइबा। इसलिए पहले कर्म कीजिए।


उन्होंने कहा कि टोला सेवक, विकास मित्र और बेचारा गरीब गुरबा भटक रहा था। जब बीजेपी के साथ सरकार थी तब तो इनके बारे में कुछ भी नहीं किया गया। महागठबंधन की सरकार आयी तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे करके दिखाया। अभी और नियुक्तियां निकलनी बाकी है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी, आशा दीदी सबके लिए करेंगे अभी ठहरिये। 


कुमार सर्वजीत ने कहा कि 75 साल आजादी के हो गये लेकिन अभी भी लोग सड़क पर गरीब गुरबा भीख मांग रहे हैं। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। आप 40 सीट की बात कर रहे है लेकिन भीखमंगई को मिटाने की कभी बात नहीं की। गरीब गुरबा मंदिर के सामने आज भी भीख मांगता है। मंदिर से इतना चढ़ावा चढ़ता है कि उसका एक हिस्सा भी भिखारियों को देकर घर बना दिया जाता तब भी धन नहीं घटता। 


बीजेपी पर कहा कि धर्म के बारे में सिर्फ वो लोग ही जानते हैं कि हमलोग नहीं जानते हैं क्या। हमारे नेता तेजस्वी यादव ने जो कमेटमेंट किया है उसे हम पूरा करेंगे। नियुक्ति पत्र जरूर बंटेगी। इंतजार करते रहिए। कुमार सर्वजीत ने मीडिया से कहा कि तेजस्वी के खून में क्या है मालूम है ना.. जब मालूम है कि वो किसका बेटा है..उनके खून के एक-एक रग में सामाजिक न्याय की परिभाषा भरी है.. क्या आपको अभी भी लगता है कि सपना पूरा नहीं होगा। तेजस्वी यादव ने जो वादा किया है वो जरूर पूरा करेंगे। 

पटना से बिट्टू की रिपोर्ट..