प्रधानमंत्री के कंधे पर सिर रखकर रोने लगे दलित नेता, गले से लगाते हुए बोले पीएम मोदी..ये मेरे छोटे भाई के समान हैं

प्रधानमंत्री के कंधे पर सिर रखकर रोने लगे दलित नेता, गले से लगाते हुए बोले पीएम मोदी..ये मेरे छोटे भाई के समान हैं

DESK: सिकंदराबाद के पैरेड ग्राउंड में आयोजित दलित महासभा (अनागरीना वर्गला वश्रिवरूप) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। इस दौरान मंच पर मडिगा रिजर्वेशन पोराटा समिति (MRPS) के नेता मंदा कृष्णा मडिगा भावुक हो गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधे पर सिर रखकर अचानक रोने लगे। उन्हें रोते देख पीएम मोदी ने मंदा कृष्णा मडिगा का हाथ पकड़कर सांत्वना दी और उन्हें गले से लगा लिया। जिसके बाद पीएम मोदी ने दलित महासभा को संबोधित किया। 


बता दें कि चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद आए हुए थे। इससे पहले सिकंदराबाद के पैरेड ग्राउंड में आयोजित दलित महासभा (अनागरीना वर्गला वश्रिवरूप) में वे शामिल हुए। मडिगा रिजर्वेशन पोराटा समिति के नेता मंदा कृष्णा मडिगा ने पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया। इस दौरान दोनों नेता आपस में बातचीत कर रहे थे तभी अचानक मंदा कृष्णा मडिगा पीएम मोदी के कंधे पर सिर रखकर रोने लगे। 


उन्हें रोता देख पीएम मोदी ने उन्हें किसी तरह संभाला और गले से लगाते हुए कहा कि मंदा कृष्णा मेरे छोटे भाई के समान हैं। इन्होंने बड़े प्रेम के साथ मुझे इस सभा में आमंत्रित किया है। पीएम मोदी ने मंदा कृष्ण मडिगा की तारीफ करते हुए कहा कि इनसे वारंगल यात्रा के दौरान मुलाकात हुई थी। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत तेलुगु में दी। कहा कि उन्होंने सबसे पहले सम्मक्का और सरम्मा को याद करते हुए तेलंगाना मडिगा समुदाय को बधाई और धन्यवाद दिया।  


बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करना था। नई दिल्ली से विशेष विमान से पीएम मोदी बेगमपेट हवाई अड्डा पहुंचे थे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। बेगमपेट एयरपोर्ट से पीएम मोदी परेड ग्राउंड के लिए रवाना हु्ए। जहां दलित महासभा (अनागरीना वर्गला वश्रिवरूप) में शामिल हुए।