प्रधान डाक घर में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम, पर्यावरण पर दिया संदेश

प्रधान डाक घर में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम, पर्यावरण पर दिया संदेश

DEOGHAR  : प्रधान डाक घर बी देवघर के डाक अधीक्षक संथाल परगना डिविजन के विमल किशोर ने आज पेड़ लायगा. इस दौरान उन्होंने विभाग के कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्य करने की सलाह दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डाकघर में आने वाले सभी खाताधारको को भी सामाजिक दूरी का निर्वहन करते हुए सेवा दी जाये.


इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद भी डाक घर निरंतर अपनी सेवाए लोगों तक पंहुचा रही है. हमारे डाकघर बी देवघर में भी सभी सेवाएं डाक पार्सल, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट बुकिंग, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, पेमेंट बैंक सुविधा, ए टी एम,मास्क इत्यादि निरंतर जारी है.


इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण कर समाज में पर्यावरण बचने की सलाह भी दी इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक राजेश पाठक, सहायक डाक अधीक्षक दुमका रामाश्रय जी, डाक निरीक्षक भूषन कुमार, डाक निरीक्षक समीर मंडल, डाकपाल विश्वजीत दत्ता, डाक कर्मचारी संघ ग्रूप सी देवघर शाखा संघ के रविशंकर राय, शम्भुकुमार, शिवकिरण, रवि कुमार, पिन्टू कुमार साह, अजीत राय, अनुप कुमार पाण्डेय, दामोदर दास, अचीन्तय कुमार, सुमित कुमार, मनिक मिर्धा समेत बहुत सारे डाककर्मी उपस्थित हुए .