दुर्गा पूजा में बारिश नहीं डालेगी खलल, 9 अक्टूबर तक छिटपुट बारिश की संभावना

दुर्गा पूजा में बारिश नहीं डालेगी खलल, 9 अक्टूबर तक छिटपुट बारिश की संभावना

PATNA: राजधानी पटना में ‘जल प्रलय’ झेलने के बाद लोगों के लिए अब राहत की खबर है. दुर्गा पूजा में बारिश खलल नहीं डालेगी. पूरे बिहार में अगले 5 दिनों तक कुछ ही जगहों पर छिटपुट बारिश की संभावना है.


9 अक्टूबर तक राज्य के कुछ ही जिलों में हल्की बारिश होगी. वहीं राजधानी पटना में कुछ जगहों पर बादल छाये रहेंगे, एक-दो जगहों पर हल्की बारिश होगी. जिससे पूजा में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी. हालांकि 10 अक्टूबर के बाद कई जगहों पर बारिश का अनुमान है. 


पटना के साथ गया, भागलपुर और पूर्णिया में भी कुछ जगहों पर हल्के बादल छाये रहेंगे. साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी से सटे बिहार के ऊपर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिमी झारखंड की ओर शिफ्ट कर गया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मॉनसून की वापसी शुरू होने के दौरान 10 अक्टूबर से कुछ जगहों पर अच्छी बारिश होगी.