1st Bihar Published by: Updated Sat, 24 Oct 2020 08:56:15 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में नक्सल प्रभावित इलाकों में अर्द्धसैनिक बल के जवान मोर्चा संभालेंगे. सुरक्षा ऐसी होगी की कोई परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. चुनाव को लेकर फोर्स की तैनाती का खाका पूरी तरह से तैयार है.
प्रथम चरण में बिहार के 71 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाने हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह चरण सबसे संवेदनशील है. औरंगाबाद, गया, लखीसराय और जमुई सबसे संवेदनशील है. जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अर्द्धसैनिक बलों और राज्य की विशेष पुलिस बल की लगभग 1100 कंपनियां बिहार पहुंच चुकी हैं. बाकि के बचे हुए दल भी एक से दो दिन में बिहार पहुंच जाएंगे.
ट्रेजरी, बैंक रिजर्व गार्ड और कोर्ट सुरक्षा में तैनात जवानों को छोड़ बाकी सभी को चुनाव ड्यूटी पर लगाने के आदेश दिए गए हैं. स्टैटिक के अलावा कई बूथों को मिलाकर पेट्र्रोंलग पार्टी की व्यवस्था रहेगी. जिसके लिए पूरी खाका तैयार कर लिया गया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में स्थित बूथों पर बड़ी संख्या में सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों की तैनात की जाएगी.