पुलिसकर्मी पर लगा ग्रामीणों को पीटने का आरोप : लोगों ने जताया विरोध

पुलिसकर्मी पर लगा ग्रामीणों को पीटने का आरोप : लोगों ने जताया विरोध

BAGAHA : बिहार में सख्त शराबबंदी कानून लागू है। राज्य में कहीं भी शराब का सेवन करना या इसका निर्माण करना अवैध है और इस पर लगाईं गई रोक को लेकर पुलिस महकमा भी काफी एक्टिव है। लेकिन, इस बीच एक खबर बगहा से आई है।जहां तथाकथित रूप से शराब निर्माण की बात कहकर पुलिस पर ग्रामीण के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है।


मिली जानकारी के अनुसार, बगहा के सेमरा के जीतपुर बंजरिया गांव में गई पुलिस को ग्रामीणों के सख्त विरोध का सामना करना पड़ा। संदिग्धों से पूछताछ के दौरान ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और सेमरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गई पुलिस टीम के साथ बदसलूकी की गई। यह मामला जीतपुर बंजरिया का है। 


सेमरा थाना के चार पुलिसकर्मियों पर मारने पीटने का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाया है। जीतपुर बंजरिया गांव अवैध शराब के निर्माण का अड्डा माना जाता है ऐसे में वहां पुलिस की चौकसी अक्सर देखी जाती है।


बताया जाता है कि गांव के दो युवकों को संदिग्ध मानकर पुलिस सख्ती उनसे पूछताछ कर रही थी। इसके बाद वहां पुलिस के खिलाफ स्थानीय लोगों ने माहौल बनाकर दोनों युवकों को भागने की कोशिश की। हालांकि स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस की टीम वहां से निकल गई।