महिला SI से दुष्कर्म मामले में पुलिस ट्रेनर पर केस दर्ज, पीड़िता ने कर ली थी आत्महत्या

महिला SI से दुष्कर्म मामले में पुलिस ट्रेनर पर केस दर्ज, पीड़िता ने कर ली थी आत्महत्या

DESK : इस वक़्त की ताजा खबर सामने आ रही जहां पुलिस फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ है. मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पीटीआई ने एक महिला SI के साथ दुष्कर्म किया था साथ ही उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे धमकाता था. कई सालों तक हुए दुष्कर्म के बाद पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 


बताया जा रहा है कि महिला सब इंस्पेक्टर के भाई की शिकायत के बाद मुरादाबाद पीटीसी में तैनात पीटीआई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि पीटीआई ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता था. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतका के भाई ने एसएसपी से मुलाकात कर शिकायत पत्र सौंपा था.


मृतका के भाई ने बताया कि पीटीआई उसे चाय पीने के बहाने बुलाया और चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला सब इंस्पेक्टर की शादी तय हो चुकी थी लेकिन इसके बावजूद आरोपी उसपर शादी ना करने का दबाव बना रहा था.