BETTIAH: बेतिया में एक युवक ने पुलिस पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। पुलिस के थप्पड़ मारे जाने से गुस्साएं युवक ने घंटो बवाल मचाया। पुलिस की गश्ती गाड़ी के छत पर चढ़कर युवक हंगामा मचाने लगा और इस दौरान युवक गाली-गलौज भी करने लगा। इस दौरान वह चिल्ला चिल्ला कर मीडिया को बुलाने लगा।
युवक की पहचान ऑटो ड्राइवर राजा के रूप में हुई हैं। बताया जाता है कि ऑटो पर पैसेंजर को बिठाने को लेकर दो ऑटो चालक आपस में भिड़ गये। दोनों के बीच हल्की नोंक-झोक होने लगी। जिसके बाद राजा ने अपनी ऑटो को बीच सड़क पर लगा दिया। जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा। सड़क जाम होने की सूचना पर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंची।
पुलिस कर्मियों ने बिना मामले को समझे ही ऑटो ड्राइवर राजा को कई थप्पड़ जड़ दिया। जिससे राजा के चेहरे से खुन निकलने लगा। पुलिस की पिटाई से गुस्साएं ऑटो चालक राजा गश्ती गाड़ी के ऊपर चढ़ गया और जमकर हंगामा मचाने लगा। इस दौरान पुलिस कर्मियों को गाली-गलौज भी किया गया। पेट्रोलिंग गाड़ी के ऊपर चढ़े ऑटो चालक राजा ने जमकर बवाल काटा। उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा और अपने साथ थाने ले गये। जिसके बाद आवागमन बहाल किया गया।