पुलिस लाइन में डेंगू से ASI की मौत, रात भर पड़ा रहा शव, अधिकारियों ने नहीं ली सुध

PATNA : राजधानी पटना में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी चपेट में आने से अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को पुलिस परिवहन मुख्यालय के एक हवलदार नंदकिशोर सिंह और पुलिस लाइन में तैनात एक जमादार की मंगलवार की देर रात मौत हो गई. 

पटना पुलिस लाइन में तैनात जमादार रामदयाल पासवान 11 अक्टूबर से ही बुखार की चपेट में थे, जिनकी देर रात मौत हो गई.  रामदयाल पासवान का शव बुधवार की सुबह तक पुलिस लाइन में ही पड़ा रहा पर किसी भी पुलिस अधिकारी ने सुध नहीं ली. 

बता दें कि पटना पुलिस लाइन सहित कई थानों में डेंगू का कहर जारी है. पटना में दो दिन में दो पुलिस वालों की डेंगू से मौत हो गई है. इसके साथ ही कई पुलिसकर्मी डेंगू की जद में हैं. जिनका इलाज चल रहा है. 

बता दें कि बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन भी  डेंगू की चपेट में आ गए हैं. तेज बुखार और सिर दर्द की शिकायत के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डेंगू की पुष्टि हुई है.