ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन जारी है SAHARSA NEWS: कोडीनयुक्त कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार दो फरार, नये साल के जश्न में खपाने की थी तैयारी JAMUI NEWS: ट्रैक्टर ने पुलिस की गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर, गश्ती वैन के ड्राइवर की मौत, एसआई समेत 3 जवान घायल तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे राज्यपाल, गुरु के दरबार में आरिफ मोहम्मद खान ने लगाई हाजिरी MADHEPURA: भूमि विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, शरीर में दागी गई 6 गोलियां बिजली काटे जाने से गुस्साईं महिला डंडे लेकर पोल पर चढ़ गई, लाइनमैन को धमकाया फिर क्या हुआ जानिए? हाजीपुर सदर अस्पताल में बाइक चोरी करते चोर को लोगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले GAYA पुलिस की बड़ी कार्रवाई: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार BIHAR NEWS: मुंगेर पहाड़ी पर मिले शव की हुई पहचान, अपहरण के बाद हत्या का आरोप, एक लड़की और उसके परिवार पर शक पटना के खुशरूपुर में हृदयविदारक घटना, भाई की आत्महत्या के बाद बहन ने भी दी जान

पुलिस की जिप्सी देखते ही गंगा नदी में कूद गये दो युवक, भारी मात्रा में देसी शराब स्कूटी से बरामद

पुलिस की जिप्सी देखते ही गंगा नदी में कूद गये दो युवक, भारी मात्रा में देसी शराब स्कूटी से बरामद

06-Sep-2023 09:34 PM

Published By: FIRST BIHAR

PATNA CITY: बिहार में 7 साल से पूर्ण शराबबंदी है लेकिन शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। पुलिस को चकमा देकर ये लोग शराब की तस्करी कर रहे है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस की जिप्सी को देखकर दो स्कूटी सवार का आपस में टकरा गया। जिसके कारण दोनों सड़क पर गिर गये लेकिन पकड़ाने के डर से दोनों ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के सीता घाट की है। 


दोनों युवकों के गंगा में छलांग लगाते लोगों ने देख लिया था। लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर माजरा क्या है। लेकिन कुछ ही देर बात पता चला कि नदी में छलांग लगाने वाला दोनों युवक शराब तस्कर है जो देसी शराब को पहुंचाने का काम करता है। जब एक साथ नदी में डूबने लगा तो दूसरे साथ ने उसे बचाया क्यों कि उसे तैरना आता था। कुछ देर बाद दोनों नदी के किनारे आया जहां पहले से पुलिस मौजूद थी। पुलिस ने दोनों को पकड़ा और जब पूछताछ की तो पूरी बातें सामने आ गयी। 


दोनों युवकों ने बताया कि उन्हें हाजीपुर से लाकर देसी शराब दिया जाता है जिसे वे दोनों स्कूटी से देसी शराब की डिलीवरी करते हैं। जब दोनों शराब स्कूटी से ले जा रहे थे तभी पुलिस की जिप्सी सामने आ गयी जिसे देखकर दोनों काफी घबरा गये थे। इस घबराहट में दोनों की गाड़ी टकरा गयी और दोनों सड़क पर गिर गये। दोनों को लगा कि अब वह पकड़ा जाएगा इसलिए दोनों ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। 


उन्हें लगा कि अब पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाएगी। लेकिन कहते हैं ना बुरे काम का बुरा नतीजा होता है वही इन दोनों शराब तस्करों के साथ हुआ। आखिरकार दोनों पुलिस की गिरफ्त में आ गये। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस अपने साथ थाने ले गयी। वही दोनों स्कूटी को भी जब्त किया गया है। स्कूटी से देसी शराब भारी मात्रा में बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस इनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।