NAWADA : रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना पंचायत के पीपरपाती स्थित नदी से बालू उठाकर ले जाने व रजौली पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने का वीडियो वायरल हो रहा है. जबकी सरकार के सख्त निर्देश प्राप्त है कि जुलाई, अगस्त व सितम्बर में बालू डंपिंग यार्ड को छोड़कर नदी से बालू उठाव नहीं करना है.
वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि बालू संवेदक के प्रबंधक की सूचना पर पहुंचे थाने के एस आई उपेंद्र प्रसाद सिंह अपने दल बल के साथ पीपरपाती बालू घाट पर हैं तथा बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने की बात कह रहे हैं. इसी दौरान नदी से उठाव करने वाले माफिया बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए पुलिस से ही उलझ गए. माफियाओं ने पुलिस को बालू लदे ट्रैक्टर को नहीं ले जाने दिया. बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए वायरल वीडियो में कुछ देर तक पुलिस के साथ धक्का मुक्की होती दिखाई दे रही है. पुलिस व बालू माफियाओं के बीच धक्का-मुक्की की घटना को देखते हुए किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो को देखकर पुलिस की किरकिरी हो रही है. लोगों में चर्चा है कि पुलिस अवैध कार्यों पर लगाम नहीं लगा सकती है. उनके समक्ष ही बालू का अवैध उठाव जबरन किया जाता हो तो इनके रीजन में यहां के लोग कितने सुरक्षित हो सकते हैं, यह सोचने वाली बात है. वैसे घटना को लेकर सूत्रों कि माने तो थानाध्यक्ष द्वारा रुपये लेकर मामले को रफा दफा करने का आरोप भी लगाया जा रहा है. साथ ही बालू माफियाओं को पुलिस द्वारा अवैध उठाव की छूट भी मिली हुई है.
बताया जाता है कि रजौली में लगभग 9 बालू घाट हैं, जिनमें तीन जगह, सतगीर, ढाब, पीपरपाती में पुलिस की मिली भगत से दबंगो द्वारा बालू घाट से अवैध बालू उठाव किया जा रहा है. जिससे बालू माफियाओं का मनोबल काफी बढ़ा दिखाई दे रहा है.