पुलिस हेडक्वार्टर ने जारी किया अलर्ट, पुलिसबलों पर हमले की फिराक में जुटे नक्सली

पुलिस हेडक्वार्टर ने जारी किया अलर्ट, पुलिसबलों पर हमले की फिराक में जुटे नक्सली

PATNA :बिहार पुलिस मुख्यालय ने नक्सलियों को लेकर सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है. नक्सली अपने प्रभाव वाले इलाके में सुरक्षाबलों और मुखबिरों पर हमले की तैयारी में जुटे हैं. इसके लिए नक्सलियों ने टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन की शुरूआत की है. नक्सलियों ने लिस्ट भी तैयार कर ली है और इसके लिए कई स्तर पर कमेटी भी बनाने का काम चालू है. 

बिहार पुलिस मुख्यालय से स्पेशल ब्रांच के एडीजी ने नक्सलियों के इस अभियान को लेकर जिलों को सतर्क किया है. पुलिस मुख्यालय के तरफ से जो पत्र जारी किए गए हैं उसमें यह बताया गया है कि नक्सली टीसीओसी अप्रैल से जून तक चलाते हैं लेकिन इस बार उन्होंने प्लानिंग बदल ली है और दो चरणों में चलाने का फैसला लिया है. 

 इस साल जनवरी से मार्च और अप्रैल से जून तक दो चरणों में टीसीओसी चलाया जाएगा.  खुफिया विभाग की रिपोर्ट है के अनुसार इसके तहत नक्सली पुलिस, अर्धसैनिक बलों, पिकेट, बैंक, डाकघर, जेल, सुरक्षा बलों के बेस कैंप, मुखबिरों, चौकीदारों, दफादारों, नेताओं और सरकारी कार्य से जुड़े पदाधिकारी और ठेकेदारों को टारगेट पर लिया है. 

पुलिस को जानकारी मिली है कि इसके लिए नक्सली कई नए लोगों की टीम तैयार कर रहे हैं और कैडर में भर्ती कर रहे हैं. नक्सली अपने आधार को मजबूत करने में लगे हैं. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने क्रांतिकारी किसान कमेटी, सेल्फ डिफेंस स्क्वायड, पीपुल्स मिलिशिया स्क्वायड, लोकल गुरिल्ला स्क्वायड, ग्रामीण सेल कमेटी और ग्रामीण महिला कमेटी को फिर कार्यरत करने पर काम शुरू कर दिया है. जिसके बाद सभी जिलों के एसपी को अलर्ट जारी किया गया है और उचित कार्रवाी का निर्देश दिया गया है.