पटना : पुलिस कस्टडी में युवती को मारी गोली, प्रेम विवाह करने से नाराज थे घरवाले, लड़के और उसके पिता पर भी फायरिंग

पटना : पुलिस कस्टडी में युवती को मारी गोली, प्रेम विवाह करने से नाराज थे घरवाले, लड़के और उसके पिता पर भी फायरिंग

DESK : बड़ी खबर पटना के गायघाट से है, जहां पुलिस कस्टडी में युवती को गोली मार दी गई है. बताय जा रहा है कि अपराधियों ने युवती को उस वक्त गोली मारी जब वो बाढ़ कोर्ट से गायघाट स्थित रिमांड होम लौट रही थी. हॉरर किलिंग में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं इसी मामले से जुड़े पिता-पुत्र को भी गोली मार दी गई, जिसमें एक की मौत हो गई है. 

इस गोलीबारी में युवती को बांह में गोली लगी है, वहीं साथ रही एक महिला हवलदार भी घायल हो गई है. दोनों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है. 

दरसल ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. खबर के मुताबिक अलीपुर के रहने वाला शिशुपाल ने गांव के ही एक लड़की केसाथ एक साल पहले प्रेम विवाह किया था. लेकिन शादी के वक्त लड़की नाबालिग थी, इस कारण लड़का को जेल जाना पड़ा था. लड़की के परिजनों ने लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद शिशुपाल को जेल भेज दिया गया था और युवती को गायघाट स्थित रिमांड होम भेजा गया था. लेकिन बाद में शिशुपाल काे जमानत मिल गई. एक साल बाद लड़की बालिग हो गई और वह पिता के घर नहीं जाना चाहती थी. बालिग होने पर  लड़की को पुलिस कस्टडी में बाढ़ कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार को ले जाया गया. लेकिन इसी दौरान उसे गोली मार दी गई. वहीं लड़का शिशुपाल और उसके पिता को भी गोली मार दी गई, जिसमें शिशुपाल के पिता की मौत हो गई है. वहीं घायल शिशुपाल का इलाज भी पटना के पीएमसीएच में चल रहा है.  शिशुपाल के बयान पर लड़की के पिता चंदन यादव, उसके चाचा , रिश्तेदार चंदन समेत पांच काे नामजद किया गया है. 

पुलिस ने बताया कि इस केस से जुड़े सभी लोगों को एक ही गिरोह ने गोली मारी है. लड़की का मर्डर करने के लिए गोली मारी गई, पर वह बच गई. जिस वक्त लड़की पर हमला किया गया उस वक्त सीर्फ गाड़ी में महिला हवलदार लड़की और एक चालक था लेकिन काेई अन्य जवान हथाियार के साथ नहीं था. इसलिए अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए.