बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें! नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो.. Bihar road accident: बिहार में सड़कें बनीं विकास का संकेत, लेकिन युवाओं के लिए बनीं मौत का रास्ता National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं के नाम पुलिस की वर्दी में घूमना एक शख्स को पड़ गया महंगा, एसपी ने कर दी कार्रवाई
12-Mar-2024 11:17 AM
DHANBAD: धनबाद के पुटकी भागाबांध 17 नम्बर में आउटसोर्सिंग कंपनी में महिला समिति द्वारा 8 सूत्री मांगों को लेकर टेंट लगाकर शांति पूर्वक धरना देने पहुची थीं। इसी बीच दर्जनों अज्ञात लोगो ने धरनास्थल के पास बम और फायरिंग कर दिया था। इसके बाद करीब एक दर्जन गाडियों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गयाथा। इसकी सूचना पुलिस को दिया गया मौके पर पुलिस पहुचकर धरना दे रही महिलाओं के ऊपर लाठी चार्ज करते हुए भद्दी भद्दी गली के साथ पिटाई करने लगा।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों महिला समिति द्वारा जिला प्रशाशन को लिखित आवेदन देकर अवगत कराया था कि बीसीसीएल द्वारा लीज पर दी गई इगलदीप इंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी कोयला उत्खनन कार्य करने के लिए दिया गया हैं, जिसमे यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिले। जिस तरह से कंपनी द्वारा अंडर ग्राउंड माइनिंग में पानी की निकासी कर रहा हैं उस खदान का पानी आसपास के लोगो की खेती बारी को नुकसान हो रहा हैं। इसके अलावे जो आस पास के गांव को मूल भूत सुविधा से वंचित न किया जाए।
धरना का नेतृत्व कर रही महिला नेता सुंदरी देवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां है कि तय कार्यक्रम की तहत 8 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना देने पहुंचे थे। आउट सोर्सिंग कंपनी के नकाबपोस गुंडों ने साजिस के तहत गोली और बम चलाया। एक दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उसके बाद लोकल पुलिस को सूचना दिया गया लेकिन पुलिस कंपनी के पक्ष में आकर महिलाओं और हमारे साथ आये युवाओ के साथ केंदुआडीह थाना प्रभारी और भागाबांध ओपी थाना प्रभारी और आधा दर्जन थाना की पुलिस बल जिस प्रकार लाठी चार्ज किया गया, महिलाओं को पीटा गया। महिलाएं पुलिस का पैर पकड़ कर रहम की भीख मांगती रही लेकिन उनकी एक नहीं सुनी।
पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि भागाबान्ध ओपी थाना क्षेत्र भागाबान्ध 17 नं० चानक के पास आउटसोर्सिगं का काम कर रहे ईगलदीप कम्पनी के द्वारा किये जाने वाले उत्खनन एवं परिवहन के विरोध में सुंदरी देवी, आशा यादव एव 40-50 अज्ञात लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। पुलिस बल से उलझने, पुलिस बल पर जान मारने के नियत से हमला करने, व सरकारी कार्य मे बाधा पहुँचाने के आरोप सुंदरी देवी, आशा यादव, एवं अन्य पांच नामजद तथा 40-50 अज्ञात महिला/पुरुष के विरुद्ध सुंसगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उग्र एवं हिसंक प्रदर्शन कारियों में से अजीत कुमार महतो तथा मुकेश कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया है।