1st Bihar Published by: Updated Tue, 20 Jul 2021 10:22:47 AM IST
- फ़ोटो
EAST CHAMPARAN : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से सामने आ रही है जहां दो बच्चियों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है.
घटना चकिया (पूर्व). थाना क्षेत्र की बरमदिया पंचायत स्थित चिमनी के पास की है जहां पोखर में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई है. मृतका की पहचान टेनुआ कल्याणपुर निवासी रविभूषण साह की पुत्री खुशी कुमारी और बनझूला निवासी पंचू साह की पुत्री पूनम कुमारी के रूप में की गई है.
परिजनों के मुताबिक, दोनों बच्चियां पोखर के पास पशुओं के लिए चारा लाने गई थी. तभी यह हादसा हुआ. परिजनों को मामले की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया. स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चियों के शवों को पोखर से बाहे निकाल लिया गया.