1st Bihar Published by: Updated Tue, 20 Jul 2021 04:14:43 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के मोतिहारी से सामने आ रही है जहां तीन किशोरों की पोखर में डूबने से मौत हो गई है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है. परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है.
घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेवरहा निमिया माई स्थान के पास हुई. मिली जानकारी के अनुसार, पोखर में पैर फिसलकर गिरने से तीन किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों किशोर चडरहिया के रहने वाले थे.
मामले की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया. पुलिस को तुरंत सूचना दी गई जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों के शवों को पोखर से बाहर निकाला गया. फिलहाल तीनों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.