1st Bihar Published by: Updated Thu, 17 Oct 2019 02:25:18 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी में डेंगू बुखार महामारी की तरफ फैल चुका है. आंकड़ों के मुताबिक अभी तक करीबन 2 हजार मरीज इस बीमारी से पीड़ित होकर सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. इस बीमारी से पीड़ित सबसे ज्यादा मरीज पीएमसीएच में भर्ती हैं. जहां बताया जा रहा है कि बुखार से पीड़ित होकर तकरीबन तीन सौ मरीज रोजाना अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन खून की जांच करने वाले स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में खून की जांच के लिए महज पांच स्टाफ ही फिलहाल काम पर तैनात हैं. ऐसे में रोजाना तीन सौ मरीजों की जांच करने में इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद पटना में जल जमाव के चलते मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. इसके चलते शहर में डेंगू और चिकुनगुनिया जैसी बीमारी से पीड़ित मरीजों की तादाद में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है.