PM के चमकते चेहरे का क्या है राज...खुद नरेंद्र मोदी ने बताया

PM के चमकते चेहरे का क्या है राज...खुद नरेंद्र मोदी ने बताया

DELHI: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2020 के विजेताओं से बातचीत की. पीएम मोदी ने 49 विनर बच्चों के साथ बात की. बच्चों से बात करने के दौरान पीएम ने बड़े ही रोचक सवाल का जबाव दिया. पीएम का चेहरा क्यों ग्लो करता है...इसका राज उन्होंने खुद खोल दिया.


‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020' के 49 बाल विजेताओं के साथ बात करते हुए पीएम मोदी ने बच्चों से कहा कि मैं अपने शरीर से निकलने वाले पसीने से चेहरे की मालिश करता हूं. इसलिए मेरा चेहरा चमकता है. अपने स्पीच के दौरान एक बात का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मुझसे बहुत साल पहले किसी ने पूछा था कि आपके चेहरे पर इतना तेज क्यों है? तो मैंने उन्हें आसान जवाब दिया. मैंने कहा कि मैं इतनी मेहनत करता हूं कि मेरे शरीर से बहुत पसीना निकलता है और मैं उसी पसीने से मालिश करता हूं तो मेरा चेहरा चमक जाता है.’


विनर बच्चों से पीएम ने कहा कि आपने जो काम किया है, उसको करने की बात तो छोड़ दीजिए, उसे सोचने में भी बड़े-बड़े लोगों के पसीने छूट जाते हैं. पीएम मोदी ने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि 'इतनी कम उम्र में जिस तरह आप सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में जो प्रयास किए, जो काम किया है, वो अदभुत है. आप जैसे बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए ही इन राष्ट्रीय पुरस्कारों का दायरा बढ़ाया गया है.’ आपको बता दें कि विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों की शानदार उपलब्धियों के लिए हर साल सरकार उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देती है.