बिरसा मुंडा की धरती से पीएम नरेंद्र मोदी की हुंकार, कहा-‘100 दिन में लोगों ने ट्रेलर देखा, पिक्चर अभी बाकी है’

बिरसा मुंडा की धरती से पीएम नरेंद्र मोदी की हुंकार, कहा-‘100 दिन में लोगों ने ट्रेलर देखा, पिक्चर अभी बाकी है’

RANCHI: पीएम नरेंद्र मोदी ने रांची में आज विधानसभा के नये भवन का उद्घाटन किया. रांची में पीएम मोदी ने किसान मानधन योजना सहित कई विकास योजनाओं की शुरुआत की. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के कामों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि '100 दिन में लोगों ने विकास का केवल ट्रेलर देखा है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है.' भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'भ्रष्टाचारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. हमनें जनता को लूटने वालों का हिसाब किया है.' पीएम ने कहा कि 'केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ तेजी से काम किया है.' वहीं आतंकवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'आतंकवाद का खात्मा करना सरकार का संकल्प है. 100 दिन के भीतर सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कानून बनाया है.' वहीं जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाये जाने पर पीएम ने कहा कि 'केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा संकल्प जम्मू-कश्मीर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है.' अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल के लोग कट मनी से परेशान हैं.